Jo Karte rahoge bhajan dhere dhere

Jo Karte rahoge bhajan dhere dhere

जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे
तो मिल जायगा वो सजन धीरे-धीरे ।

अगर प्रभु से मिलने की है तमन्ना
करो शुद्ध अन्तःकरण धीरे-धीरे ।
कोई काम दुनियाँ में मुश्किल नही है
जो करते रहोगे यतन धीरे-धीरे ।।

करो प्रेम से भक्ति-पूजा हरि की
तो मिल जायगा वो रतन धीरे-धीरे ।
बीती जा रही है उमर धीरे-धीरे
झुकी जा रही है कमर धीरे-धीरे ।।
जो करते रहोगे भजन धीरे-धीरे
तो मिल जायगा वो सजन धीरे-धीरे ।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: