Laghu katha

Laghu katha

लघु कथा

एक समृद्ध परिवार की महिला साड़ी की दुकान पर जाकर कहती है  हल्की साडी बताओ।मेरे लड़के की शादी है और मुझे कामवाली बाई को भेंट देनी है।

कुछ समय  बाद कामवाली बाई साड़ी की दुकान पर आकर कहती है महँगी साडी बताओ।मेरी मालकिन के लड़के की शादी है और मुझे उन्हें भेंट देनी है।

समृद्ध कौन है ?

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: