Maa bhagwan vishnu ji ka swaroop

Maa bhagwan vishnu ji ka swaroop

लाडले भक्तों ब्रह्मा जी जी ने जब  जगत का निर्माण किया उसके बाद उसके पालन पोषण की जिम्मेदारी भगवान विष्णु की हो गई
तो भगवान विष्णु ने विचार किया कि मैं अकेले इस सम्पूर्ण जगत का पालन नहीं कर  सकता 
उसके बाद उन्होने एक युक्ति सोची और प्रत्येक माँ के हृदय में अपना अंश स्थापित कर दिया
माँ के दिल में एक अनोखी ममता को जन्म दिया

प्यारे बंधुओं इसी लिये संसार में माँ ही ऐसी है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चे का पालन करती है । 
माँ के हृदय में भगवान का अंश होने के कारण वह सर्वथा पूजनीय है , बंदनीयहै , अर्चनीय है , आदरणीय है , 

माँ को किया प्रणाम भगवान विष्णु को जाता है । 

जय श्री राधे बोलना पड़ेगा ।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: