Murli wale dunia me ab kon hamara hai

Murli wale dunia me ab kon hamara hai

मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है

सारे कष्टों से प्रभुजी बचा लो मुझको
अपने चरणों में प्रभुजी बैठा लो मुझको

टूटे दिल ने तुम्हे पुकारा है
मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है

मोह के बंधन तोड़ के अब तो
तेरी शरण में प्रभुजी आया हूँ
मीठी सी इक तान सुना दो ये दीन तुम्हारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है

मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है

post written by:

Related Posts

0 Comments: