मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है
सारे कष्टों से प्रभुजी बचा लो मुझको
अपने चरणों में प्रभुजी बैठा लो मुझको
अपने चरणों में प्रभुजी बैठा लो मुझको
टूटे दिल ने तुम्हे पुकारा है
मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है
मोह के बंधन तोड़ के अब तो
तेरी शरण में प्रभुजी आया हूँ
मीठी सी इक तान सुना दो ये दीन तुम्हारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है
मीठी सी इक तान सुना दो ये दीन तुम्हारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है
मुरली वाले कौन दुनिया में अब हमारा है
बस रे मुरली वाले तेरा ही सहारा है

0 Comments: