तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ

तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
मेरी जिंदगी संवर जाये अगर तुम मिलने आ जाओ

मुझे गम है की मैंने जिंदगी में कुछ नही पाया
हां मैंने कुछ नही पाया यही गम जिन्दगी में है
ये गम दिल से निकल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
मेरी जिंदगी संवर जाये अगर तुम मिलने आ जाओ ||1

ये दुनिया भर के सब झगडे और विश्वाश पर घातें
बला हर एक टल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
मेरी जिंदगी संवर जाये अगर तुम मिलने आ जाओ ||2

मेरे जीवन के गुलशन की बहारों पर खिजा छायी
ये मौसम भी बदल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
मेरी जिंदगी संवर जाये अगर तुम मिलने आ जाओ ||3

नही मिलते हो तुम मुझसे तो मोह दुनिया से होता है
कटें सारे ये भाव बंधन अगर तुम मिलने आ जाओ
मेरी जिंदगी संवर जाये अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्ना फिर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ ||4

Tammana fir machal jaye agar tum milne aa jao



जय श्री राधे कृष्णा
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: