उनकी बाट में आयें आंसू रुकने का नाम नहीं लेते।
आजाओ श्याम आकर हाथ थाम क्यों नहीं लेते....
मर जायेंगे तेरी राह ताकते ताकते
एक दिन कान्हा,
अभी भी कह रहे हो कि तेरा नाम नहीं लेते ...
जय राधे राघे
जमुना जल में लहरें नाचें , लहरों पर शशि छाया!
मुरली पर अंगुलियाँ नाचें , उँगलियों पर माया!
नाचें गैय्याँ , छम छम छैँय्याँ , नाच रहा मधु - बन!
राधा नाचे कृष्ण नाचे , नाचे गोपी जन!
मन मेरा बन गया सखी री सुँदर वृँदावन.����������
0 Comments: