में तो वृन्दावन को जाऊ सखी मेरे नैना लगे बिहारी से घर

 में तो वृन्दावन को जाऊ सखी मेरे नैना लगे बिहारी से घर





 में तो वृन्दावन को जाऊ सखी 
मेरे नैना लगे बिहारी से 

घर में खाऊ रुखी सुखी ,
मुहे माखन मिले बिहारी से ,
मेरे नैना लगे बिहारी से||1||

घर पहरु फट्टे पुराने ,
मोहे रेशम मिले बिहारी से ,
मेरे नैना लगे बिहारी से||2||

घर में सास ननदिया लादे हे ,
मोहे आनंद मिले बिहारी से,
मेरे नैना लगे बिहारी से,||4||

घर में होए नित खीच खीच बजी 
मोहे सत्संग मिले बिहारी से .
मेरे नैना लगे बिहारी से||5||

में तोह वृन्दावन को जाऊ सखी
 मेरे नैना लगे बिहारी से।। 

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: