द्वारिका में जब कोयल बोलीयाद आ गयी मनमोहन को राधा

 द्वारिका में जब कोयल बोलीयाद आ गयी मनमोहन को राधा




 द्वारिका में जब कोयल बोली
याद आ गयी मनमोहन को राधा की छवि भोली

याद आ गईं प्यारी गायें
वृन्दावन के कुंज, लतायें
सोचा-- 'अबकी ब्रज में जायें
पुन: खेलने होली||1||

'कितनी पुलक उठेगी मैया!
दौड़ मिलेंगे प्रिय 'बल भैया'
नाचेगी फिर 'ता-ता थैया'
ग्वाल-बाल की टोली'||2||

तभी महाभारत ठनवाने
आ पहुँचे सब सखा सयाने
घेर लिया जग की चिंता ने
मन की गाँठ न खोली||3||

द्वारिका में जब कोयल बोली
याद आ गयी मनमोहन को राधा की छवि भोली


'जय श्री राधे कृष्णा ''

 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: