हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजियेहूँ अधम आधीन अशरण

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजियेहूँ अधम आधीन अशरण



हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये
हूँ अधम आधीन अशरण अब शरण में लीजिये |

खा रहा गोते हूँ मैं भवसिंधु की मंझधार में ,
आसरा है दूसरा ना कोई अब संसार में ||१||

मुझ में है जप तप ना साधन और नहीं कुछ ज्ञान है ,
निर्लज्जता है एक बाकी और बस अभिमान है ||२||

पाप बोझे से लदी नैया भंवर में जा रही ,
नाथ दौड़ो अब बचाओ जल्द डूबी जा रही ||३||

आप भी यदि छोड़ देगे फिर कहाँ जाऊंगा मैं ,
जन्म -दुःख से नाव कैसे पार कर पाऊंगा मैं ||४||

सब जगह मंजिल भटक कर अब शरण ली आपकी ,
पार करना या ना करना दोनों मर्जी आपकी ||५||

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये
हूँ अधम आधीन अशरण अब शरण में लीजिये |

''जय श्री राधे कृष्णा ''
     

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: