हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजियेहूँ अधम आधीन अशरण

रचनाकार
By -
0


हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये
हूँ अधम आधीन अशरण अब शरण में लीजिये |

खा रहा गोते हूँ मैं भवसिंधु की मंझधार में ,
आसरा है दूसरा ना कोई अब संसार में ||१||

मुझ में है जप तप ना साधन और नहीं कुछ ज्ञान है ,
निर्लज्जता है एक बाकी और बस अभिमान है ||२||

पाप बोझे से लदी नैया भंवर में जा रही ,
नाथ दौड़ो अब बचाओ जल्द डूबी जा रही ||३||

आप भी यदि छोड़ देगे फिर कहाँ जाऊंगा मैं ,
जन्म -दुःख से नाव कैसे पार कर पाऊंगा मैं ||४||

सब जगह मंजिल भटक कर अब शरण ली आपकी ,
पार करना या ना करना दोनों मर्जी आपकी ||५||

हे मेरे गुरुदेव करुणा सिन्धु करुणा कीजिये
हूँ अधम आधीन अशरण अब शरण में लीजिये |

''जय श्री राधे कृष्णा ''
     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!