![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhpgQwqsPqEAObsnY0svNz9G9O8cz1tLLeQMzE5i4Hmo8H0IFld92i4OswDqTiqT9N4sU7MBPXyhtd5fBJlB3IVub41wXE8pDGjCi9nUjUA5h758p-gubFXiUZBCaWMpEtr7snwXLPP9lw/s320/399609_10151633256231419_888098517_n.jpg)
कुर्बान क्यूँ न जाऊं, दरबार है निराला ।
घनश्याम की अदाओं ने बेमौत मार डाला ॥
क्या पूछते हो हमसे, पहचान उनकी क्या है ।
सर पे मुकुट है बांका, गल वैजन्ती माला ॥1||
कुंडल कपोल बांके, है नयन इनके बांके ।
बंसी मधुर बजाये, है श्याम रंग का काला ॥2||
माधव की छबि बांकी, चितवन है उनकी बांकी ।
है कमल नैन बांके, बांका हैं नन्द का लाला ॥3||
''जय श्री कृष्णा ''
0 Comments: