![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTOIVfjW2CLJubI_YBAxtQ8HPi4iAz-tkANJ_y4H1ruDDKB6PSyo-4qMSPP8aKJvZCeTKMe6GDAeel23w1G-XeWSoMtbPL7DYzaVFPbeqyQhFjj9nmKJFXe0ClCDMumtSwXWtY6YCU-VE/s320/165418_10151594043096419_1539848363_n.jpg)
मुझे चड़ गया राधा रंग- रंग, मुझे चड़ गया श्याम सा रंग
श्री राधा नाम का रंग -रंग ,श्री श्याम नाम का रंग
ऐसी क्रिपा बरसाई है, मुझे नाम की मस्ती छाई है
में होगई राधा रानी की ,व्रन्दावन की महा रान्ही की
अब करोना कोई तंग ||1||
में छोड़ चुकी दुनिया सारी, अब नही किसी से है यारी
कोई कहता हैदीवानी हु ,पागल हु में मस्तानी हु
में होगई मस्त मलंग ||2||
मुझे चड़ गया राधा रंग- रंग, मुझे चड़ गया श्याम सा रंग
श्री राधा नाम का रंग -रंग ,श्री श्याम नाम का रंग
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: