
अगर प्यार तेरे से पाया न होता
तुझे श्याम अपना बनाया न होता
न होती तम्मना ही तेरे मिलन की
अगर मेरे मन को तू भाया न होता
अगर प्यार तेरे से पाया न होता
तुझे श्याम अपना बनाया न होता||1||
तो होठों पे तेरा फ़साना न होता
लबों पे तेरा ये तराना न होता
अगर प्यार तेरे से पाया न होता
तुझे श्याम अपना बनाया न होता||2||
अगर तीर दिल से चलाया न होता
न फिरती मैं तेरे लिए मारी मारी
अगर तूने खुद ही बुलाया न होता
अगर प्यार तेरे से पाया न होता
तुझे श्याम अपना बनाया न होता||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: