
मेरी पायल क्यों ये खनके
तोरी मुरली की धुन सुनके
बाधन बैठू जब मै पायलिया
करू मिलन की आश साबरिया
मोरा जियरा क्यों फिर धडके
तोरी मुरली की धुन सुनके||1||
मुरली की धुन के सहारे
करे तू मुझको ऐसे इसारे
चली औंऊँ पनघट पे
तोरी मुरली की धुन सुनके||2||
जो तू मुझसे रुठे
मेरे पायल का रौना टूटे
करे मुझसे जो तू िठठोली
मेरी बजे पायलिया जुडके
तोरी मुरली की धुन सुनके||3||
सुबह शाम मै पायल बजाऊँ
खन खन करके तुझे बुलाऊँ
करे मिलन की बात जो मुझसे
भाग जाऊँ मै डर के
तोरी मुरली की धुन सुनके||4||
खन-2 खन-2 खन-2 खन -2
मेरी पायल क्यों ये खनके
तोरी मुरली की धुन सुनके
''जय श्री राधे कृष्णा''
0 Comments: