सब दुख तेरे मिट जायेंगेबनेंगे बिगडे कामके मन मेरे भज

सब दुख तेरे मिट जायेंगेबनेंगे बिगडे कामके मन मेरे भज



सब दुख तेरे मिट जायेंगे
बनेंगे बिगडे काम
के मन मेरे भज ले सीताराम

एकही सुख हैं इस दुनियामें
रामनाम भज प्यारे
रस जीनेका मिल जायेगा
आयेगा आराम
के मन मेरे भज ले सीताराम||1||

चाहता हैं क्या , पहचानेगा
पाना हैं जो , मिल जायेगा
जिसकी खातिर दर दर भटका
सुबह दोपहर शाम
के मन मेरे भज ले सीताराम||2||

राम हैं दाता इस दुनियाका
फिकर काहेको करता
छोडके खुदको रामभरोसे
किये जा अपना काम
के मन मेरे भज ले सीताराम||3||

जीना तेरा उसकी मर्जी
तू काहेको सोचे
राखे तुझको राम दयालु
रट ले उसका नाम
के मन मेरे भज ले सीताराम||4||

ठंडक तुझको देता हैं जो
कल्पतरुकी छाया हैं जो
क्यूँ ना उसका नाम तू जपता
तेरा जो विश्राम
के मन मेरे भज ले सीताराम||5||''जय श्री राधे कृष्णा ''










Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: