दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है |बिना

दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है |बिना

JAI MATA DI-माँ की महिमा ......................................................................................................... ***आजकल टेग ब्लोक कर दिए गए है..इसलिए कोई टेग का इन्तेजार न करे अगर कोई अपने मित्रो को टेग करना चाहे तो खुद ही कर ले **** ......................................................................................................... दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है | बिना तुम्हारी मर्जी के माँ जुबान हिलाना मुश्किल है ||  बिना तुम्हारी कृपा के मैया हर जीव यहाँ तरसता है | कितना अच्छा लगता हैं माँ जब नूर तेरा बरसता है || पर तेरे बिना इशारे के यह लुत्फ़ उठाना मुश्किल है | दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||  दिल करता है मेरी मैया बार– बार मैं दर तेरे आऊँ | और चरणों में हाज़िर हो के प्रेम से गीत तेरे गाऊं || पर तेरी इनायत बिना कही आना जाना मुश्किल है | दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||  ‘श्याम’ खडा है द्वार तेरे संग लिए कुछ संगी साथी | दर्शन देने की खातिर मैया आ जाओ तुम इठलाती || कब किस पे हो नज़र तुम्हारी ये बतलाना मुश्किल है | दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है || ...........श्याम (भक्ति सागर )  ..............................................................................................................................................  भक्ति सागर में हर किसी का स्वागत हैं......कोई भी बुलावे (tag) का इन्तेजार न करे ..... क्योकि Face Book पर Tags के लिए सीमाए हैं.....इसलिए निसंकोच आइये और भक्ति-रस में डूबी रचनायो का आनंद लीजिए ..और अपने ईष्ट के गुण गाइए....यहाँ जो फोटो इस्तेमाल की गयी हैं वो नेट से ही ली गयी है...जिसने भी वो फोटो पहली बार पोस्ट की हो...उसका हृदय से शुक्रिया ....  अगर आपको भजन /तस्वीर अच्छी लग रही है....तो जयकारा जरूर लगाइए.....शुक्रिया...  टेग हटाने को कोई भी मित्र अन्यथा न ले....जो भी मित्र अपनी वाल पर ...भजन और तस्वीर चाहते हैं...वो यहाँ जयकारा लगाए और इसे अपनी वाल पर शेयर कर ले...क्योकि टेग अन्य मित्रों को जिन्होंने अभी तक यह रचना नहीं पढ़ी ..उनको टेग करने के लिए चाहिए होते हैं....साथ ही जो मित्र चाहते है कि...उन्हें भक्ति सागर में टेग न किया जाए ...वो भी निसंकोच ....कह दे..उन्हें उसके बाद टेग नहीं किया जायेगा.....आप सबका दिन मंगलमय हो.......धन्यवाद ..... भक्ति-सागर परिवार ............................................................................................................................................  /   .......
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है |
बिना तुम्हारी मर्जी के माँ जुबान हिलाना मुश्किल है ||

बिना तुम्हारी कृपा के मैया हर जीव यहाँ तरसता है |
कितना अच्छा लगता हैं माँ जब नूर तेरा बरसता है ||
पर तेरे बिना इशारे के यह लुत्फ़ उठाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||1||

दिल करता है मेरी मैया बार– बार मैं दर तेरे आऊँ |
और चरणों में हाज़िर हो के प्रेम से गीत तेरे गाऊं ||
पर तेरी इनायत बिना कही आना जाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||2||

‘श्याम’ खडा है द्वार तेरे संग लिए कुछ संगी साथी |







दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है |
बिना तुम्हारी मर्जी के माँ जुबान हिलाना मुश्किल है ||

बिना तुम्हारी कृपा के मैया हर जीव यहाँ तरसता है |
कितना अच्छा लगता हैं माँ जब नूर तेरा बरसता है ||
पर तेरे बिना इशारे के यह लुत्फ़ उठाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||

दिल करता है मेरी मैया बार– बार मैं दर तेरे आऊँ |
और चरणों में हाज़िर हो के प्रेम से गीत तेरे गाऊं ||
पर तेरी इनायत बिना कही आना जाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||1||

‘श्याम’ खडा है द्वार तेरे संग लिए कुछ संगी साथी |
दर्शन देने की खातिर मैया आ जाओ तुम इठलाती ||
कब किस पे हो नज़र तुम्हारी ये बतलाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||2||
दर्शन देने की खातिर मैया आ जाओ तुम इठलाती ||
कब किस पे हो नज़र तुम्हारी ये बतलाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''










Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: