
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है |
बिना तुम्हारी मर्जी के माँ जुबान हिलाना मुश्किल है ||
बिना तुम्हारी कृपा के मैया हर जीव यहाँ तरसता है |
कितना अच्छा लगता हैं माँ जब नूर तेरा बरसता है ||
पर तेरे बिना इशारे के यह लुत्फ़ उठाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||1||
दिल करता है मेरी मैया बार– बार मैं दर तेरे आऊँ |
और चरणों में हाज़िर हो के प्रेम से गीत तेरे गाऊं ||
पर तेरी इनायत बिना कही आना जाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||2||
‘श्याम’ खडा है द्वार तेरे संग लिए कुछ संगी साथी |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है |
बिना तुम्हारी मर्जी के माँ जुबान हिलाना मुश्किल है ||
बिना तुम्हारी कृपा के मैया हर जीव यहाँ तरसता है |
कितना अच्छा लगता हैं माँ जब नूर तेरा बरसता है ||
पर तेरे बिना इशारे के यह लुत्फ़ उठाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||
दिल करता है मेरी मैया बार– बार मैं दर तेरे आऊँ |
और चरणों में हाज़िर हो के प्रेम से गीत तेरे गाऊं ||
पर तेरी इनायत बिना कही आना जाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||1||
‘श्याम’ खडा है द्वार तेरे संग लिए कुछ संगी साथी |
दर्शन देने की खातिर मैया आ जाओ तुम इठलाती ||
कब किस पे हो नज़र तुम्हारी ये बतलाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||2||
दर्शन देने की खातिर मैया आ जाओ तुम इठलाती ||
कब किस पे हो नज़र तुम्हारी ये बतलाना मुश्किल है |
दया तुम्हारी का ओ मैया अंदाज लगाना मुश्किल है ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: