घर में हमारे कान्हा, एक बार आ जावदो पल के

 घर में हमारे कान्हा, एक बार आ जावदो पल के




 घर में हमारे कान्हा, एक बार आ जाव
दो पल के लिए ही सही, एक बार जावो

पलको पे रखेंगे, दिल में बिठाएँगे.
स्वागत में तुम्हारे, खुद को बिछायेंगे.
मेहमान नवाजी हमारी, स्वीकारने आ जावो.
दो पल के लिए ही सही, एक बार आ जावो||1||

रोटी बिना घी की, है साग सरसों का
इसमे मिलाया है, प्रभु प्यार बरसों का
कुटिया को धन्य बनाने, सरकार आ जावो
दो पल के लिए ही सही, एक बार आ जावो||2|

सबरी के झूठे बेर, आये थे तुम खाने.....
मीरा से जो था प्रेम, आये थे निभाने.....
हम भी है प्रेम दीवाने, एक बार आ जावो....
दो पल के लिए ही सही, एक बार आ जावो.||3||

ये प्रेम निवेदन है, स्वीकार करो कान्हा.....
मोहित कहे हम पे, उपकार करो कान्हा.....
भगतो का मान रखने, सरकार आ जावो.....
दो पल के लिए ही सही, एक बार आ जावो||4||



''जय श्री राधे कृष्णा ''







Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: