सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी कौन है जिस पर
published on 31 अगस्त
leave a reply
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
सारा जहाँ है एक चमन और उस चमन के फूल हम
उन सभी फूलों में श्यामा हम निशानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी||1||
जिस तरह गंगा यमुना की धारा बहती भूमि पर
उस तरह बहती है करुना हम पर श्यामा आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी||2||
उम्र भर गाता रहूँ में महिमा श्यामा आपकी
हम सभी पर युहीं करुना होती रहे आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
नन्दलाल गोपाल दया कर के वृन्दावन मोहे बसा लेनाआंखों से




0 Comments: