
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
सारा जहाँ है एक चमन और उस चमन के फूल हम
उन सभी फूलों में श्यामा हम निशानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी||1||
जिस तरह गंगा यमुना की धारा बहती भूमि पर
उस तरह बहती है करुना हम पर श्यामा आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी||2||
उम्र भर गाता रहूँ में महिमा श्यामा आपकी
हम सभी पर युहीं करुना होती रहे आपकी
कौन है जिस पर नहीं है महरबानी आपकी||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: