मेरे श्याम ये बतादे ये तान कौन सी है,जिसे सुनके

मेरे श्याम ये बतादे ये तान कौन सी है,जिसे सुनके




मेरे श्याम ये बतादे ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियाँ तेरे दर पे झूमती है।
मेरे श्याम ये बतादे

मेरे दिल मेँ बस गया है तेरा अजीब चेहरा,
दिलकश तेरी अदायेँ जुल्फोँ का घना पहरा,
हँस करके मोह लेते, मुस्कान कौन सी है।|1||

जादु भरी निगाहे करती तेरा इशारा,
बाहोँ मेँ भर लूँ तुमको लगता है मुझको प्यारा,
आती हैँ तेरी मुझको ये याद कौन सी है,||2||

तेरी अदाये कर गयी घायल हमारे दिल को,
मुस्कान तेरी भाये कान्हा हमारे दिल को,
कजरारु तेरी आंखे, काजर की धार कौन सी है||3||

मेरे श्याम ये बतादे ये तान कौन सी है,
जिसे सुनके सारी दुनियाँ तेरे दर पे झूमती है।

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: