तुमको हमारी सौगंध तुमको मेरी दुहाईरखना तुम्हारी कैद में देना

तुमको हमारी सौगंध तुमको मेरी दुहाईरखना तुम्हारी कैद में देना




तुमको हमारी सौगंध तुमको मेरी दुहाई
रखना तुम्हारी कैद में देना नही रिहाई

तुम हो की बंसी वाले टुकड़े मेरे जिगर के
तुम ही हो प्राण प्यारे तारे मेरी नज़र के
तस्वीर तेरी दिलकश अरमान से सजाई||1||

इक बार मेरे घर पर मेहमान बनके आना
मैं हूँ तेरा पुजारी भगवान् बनके आना
बनवारी दिल की बातें हमने तुम्हे सुनाई||2||

तेरे बगैर मोहन कुछ भी नही सुहाता
जब तक न देखूं तुझको दिलको न चैन आता
सह न सकेगें पल भर मोहन तेरी जुदाई||3||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: