
देना है तो दीजिए, जनम जनम का साथ।
मेरे सिर पर रख दो गिरधारी, अपने ये दोनोँ हाथ॥
देना है तो
झुलस रहे हैँ गम की धूप मेँ, प्यार की छैँया कर दे तू।
बिन मांझी के नांव चले ना, अब पतवार पकड़ ले तू।
मेरा रास्ता रोशन कर दे, छाई अंधियारी रात॥1||
देना है तो......
इस जीवन मेँ सेवा देकर, बहुत बड़ा अहसान किया।
तुम ही करते हो कृपा, हमने तुम्हे पहचान लिया।
हम साथ रहेँ जन्मोँ तक, बस रख लो इतनी बात॥2||
देना है तो......
सुना है हमनेँ शरणागत को, अपने गले लगाते हो।
ऐसा हमने क्या मांगा जो, देने मेँ हिचकाते हो।
चाहे जैसा रख बनवारी, बस होती रहे मुलाकात॥3||
देना है तो......
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: