साँवरे के दिवानों की महफ़िल आज फिर से सजाई गयी

साँवरे के दिवानों की महफ़िल आज फिर से सजाई गयी



साँवरे के दिवानों की महफ़िल आज फिर से सजाई गयी है
सारे भगतों ने मिलकर के देखो लौ प्रभु से लगाई हुई है |
ऊँचे आसन पर बाबा विराजे
उनकी आँखों से करुणा बरसती
उनके भगतों की आँखें न पूछो
चरणों में बिछाई हुई है ||१ ||
भक्ति की रात का है ये आलम
जो जहाँ है वही पे मगन है ,
हर दिशा से है अमृत बरसता
यहाँ जन्नत बसायी गयी है ||२ ||
आये -आये घर श्याम हमारे ,मेरे पग घुंघुरू बंधे
नाचूँ-नाचूँ मैं श्याम के आगे ,मेरे पग घुंघुरू बंधे |
श्याम आये तो ऐसा लगा आज कि घर मेरे चाँद निकला ,
जैसे पूनम की हो गयी रात गगन में चाँद निकला ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: