राम बिराजो हृदय भवन मेंतुम बिन और न हो कुछ

राम बिराजो हृदय भवन मेंतुम बिन और न हो कुछ




राम बिराजो हृदय भवन में
तुम बिन और न हो कुछ मन में

अपना जान मुझे स्वीकारो ।
भ्रम भूलों से बेगि उबारो ।
मोह जनित संकट सब टारो ।
उलझा हूँ मैं भव बंधन में।
राम बिराजो हृदय भवन में ||1||

तुम जानो सब अंतरयामी ।
तुम बिन कुछ भाये ना स्वामी ।
प्रेम बेल उर अंतर जामी ।
तुम ही सार वस्तु जीवन में।
राम बिराजो हृदय भवन में ||2||

निज चरणों में तनिक ठौर दो ।
चाहे स्वामी कुछ न और दो ।
केवल अपनी कृपा कोर दो ।
रामामृत भर दो जीवन में।
राम बिराजो हृदय भवन में ||3||



''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: