सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा आऊँ दर पे निश

सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा आऊँ दर पे निश




सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा 
आऊँ दर पे निश दिन तेरे, पाऊँ दरश तुम्हारा 
सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा

तुमसे जीवन पाया,जीवन यूँ ही गंवाया
नाम सांवरा तेरा, होठो पे नहीं आया
विपदा ने जब डाला डेरा,तेरा नाम उचारा
सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा ||1||

विपदा का तूं साथी,कहता है जग सारा
तुमसे जीवन बात्ती, है जग में उजियारा
ताल-समंदर रूप तुम्हारा,तुमसे चाँद सितारा
सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा ||2||

घट-घट में है समाया,नज़र मुझे नहीं आया
तेरी सारी माया, माया में भरमाया
तोडके रिश्ता सारा,तुमको श्याम पुकारा
सर पे मेरे हाथ हो,श्याम तुम्हारा,श्याम तुम्हारा||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: