हे प्रभु मुझे बतादो, चरणोँ मेँ कैसे आऊँ,

रचनाकार
By -
0




हे प्रभु मुझे बतादो, चरणोँ मेँ कैसे आऊँ,
माया के झनझटोँ से, मुक्ति मैँ कैसे पाऊँ |

ना जानूँ कोई पूजन, अज्ञानी हूँ मैँ भगवन,
अज्ञानी हूँ मैँ भगवन, नादान हूँ मैँ भगवन।
करना कृपा दयालु, बन्धन से छूट जाऊँ ||1||

मैँ हूँ पतित पापी, तुम हो पतित पावन,
तुम हो पतित पावन, तुम हो सर्वेश्वर भगवन,
अवगुण भरा है मुझमेँ, कैसे तुम्हे दिखाऊँ ||2||

भगवन इतना कीजै, अपनी ही भक्ति दीजै,
अपनी ही भक्ति दीजै, चरणोँ मे जगह दीजै,
हो प्रेम आपसे ही, तुमको ना भूल पाऊँ ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!