तू ही तू दिखे चाहू ओर दिखे न कोई

रचनाकार
By -
0




तू ही तू दिखे चाहू ओर दिखे न कोई
दे दर्श बुझा दे प्यास ओ मेरे कृष्ण कन्हाई |

शीश मुकुट कानों में कुंडल गल वैयजन्ती माला
हाथों में कंगन पैरों में नुपुर और नयन विशाला
मोहिनी छवि मन में हैं समाई  ||1||

काली पलकें कजरारी अलकें मुख पे लट लहरावे
मोरों जैसी चाल चले दिल लुट के ले जावे
बजा के मुरली तुने सबकी होश उडाई ||2||

अधरन की मुस्कान मुरली की तान हर अदा है तेरी बांकी
दिल बस में रहा ना मेरे निरख मनोहर झांकी
तू ही तू दिखे चाहू ओर दिखे न कोई
दे दर्श बुझा दे प्यास ओ मेरे कृष्ण कन्हाई

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!