मतवारी प्यारी चाल, मेरो यशोदा को लाल ।

रचनाकार
By -
0


मतवारी प्यारी चाल, मेरो यशोदा को लाल ||

जाको विरद दयाल, मेरो यशोदा को लाल ।
जाके लोचन रसाल, मेरो यशोदा को लाल |
जाके नीले नीले गाल, मेरो यशोदा को लाल |
जाके घुंघरवारे बाल, मेरो यशोदा को लाल ।|1||

जाके होंठ लाल लाल, मेरो यशोदा को लाल
मैं तो ह्वै गई मालामाल, मेरो यशोदा को लाल ।
प्यारो प्यारो नंदलाल, मेरो यशोदा को लाल ।
मैं नचाऊँ दै के ताल, मेरो यशोदा को लाल ||2||

मातु पितु पति लाल, मेरो यशोदा को लाल ।
मेरो साँचो यार गुपाल, मेरो यशोदा को लाल ।
मैं तो भई सुहागिनि बाल, मेरो यशोदा को लाल ।
वाने कियो हाल बेहाल, मेरो यशोदा को लाल ||3||

वो तो बड़ो होत है हाल, मेरो यशोदा को लाल ।
जाके डर डरे काल, मेरो यशोदा को लाल ।
जाकी खोटी चाल ढाल, मेरो यशोदा को लाल ।
नाचे गोपीजन ताल, मेरो यशोदा को लाल ||4||

मेरो प्यारो नंदलाल, मेरो यशोदा को लाल ।
मेरो मदन गोपाल, मेरो यशोदा को लाल ।
मेरो जीवन गोपाल, मेरो यशोदा को लाल ।
बिनु कारण ‘कृपाल’, मेरो यशोदा को लाल ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!