आ भी जाओ कन्हैया यहाँ..
published on 16 September
leave a reply
आ भी जाओ कन्हैया यहाँ ,
सारा गोकुल तुझे ही पुकारे |
धेनु तेरी यहाँ पर सुरक्षित नहीं,
राधा अब भी खडी प्रतीक्षित वहीं |
छोड़ कर तू गया था जहां,
आज अपना वचन तू निभा रे ||1||
देख मथुरा की गलियाँ कलंकित हुईं,
सच्चाई यहाँ पर प्रतिबंधित हुईं |
कंस का अत्याचार बढ़ा ,
आके फिर से तू इसको मिटा रे ||2||
जन गण हैं दमित और प्रताड़ित यहाँ,
मुट्ठी भर अत्याचारी हैं फलित यहाँ |
गोप गोपी का तू आसरा ,
अपनी लीला तू फिर से दिखा रे ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: