मेरा गोपाल गिरधारी जमाने से निराला है

मेरा गोपाल गिरधारी जमाने से निराला है




मेरा गोपाल गिरधारी जमाने से निराला है ,
ना गोरा है ना काला है,रसीला है सलोना है |

कभी सपने में आ जाते,कभी खामोश हो जाते ,
ये तरसाने का हे!मोहन,अनोखा ढंग निराला है ||1||

तुम्हें मैं भूल तो जाती,मगर था भूलना मुश्किल ,
तुम्हरी सांवरी मूरत ने,मुझ पर जादू डाला है ||2||

इसी में लुत्फ है मुझको, कि तुम रूठो कि हम तड़फें ,
तुम्हारे लिये इसी दिल को, बड़े नाजों से पाला है ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: