जय जय श्री बालमुकुंदा ।




जय जय श्री बालमुकुंदा ,
मैं हूं चरण चरण रज बंदा |

देवकी के घर जन्म लियो जद ,
छुट परे सब बंदा  ||1||

मथुरा त्यजे हरि गोकुल आये ,
नाम धरे यदुनंदा ||2||

जमुना तीर पर कूद परो है  ,
फर पर नृत्य करंदा  ||3||

सूरदास प्रभु तुमारे दरशन कु ,
तुम ही आनंदकंदा ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने