छीन ले हसके सबका ये मन सखी री मेरो राधा रमणराधा

रचनाकार
By -
0



छीन ले हसके सबका ये मन 
सखी री मेरो राधा रमण
राधा रमण सखी राधा रमण |

मुखड़े को देख कोटि चंदा लजाये
घुंघराली लट पे घटाए वारि जाए
याके जादू भरे दो नयन ||1||

पतली कमर किन्तु अंग है गठीले 
अधरों पे अमृत है नैना रसीले
थोडा बचपन है थोडा यौवन||2||

फूलन सोहे गल माला वैजयंती 
कामरिया काली और पटका बसंती
याके पैनाजनिया बाजे चरण ||3||

राधा हृदय में करे रमण बिहारी
दौं की एक चावी लागे अति प्यारी
राधा बिजली के साथ श्याम घन ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!