जब से पाया प्यार तेरा , मुझको जीना आ गया |

रचनाकार
By -
0


जब से पाया प्यार तेरा ,
मुझको जीना आ गया |
तेरी सेवादारी देख कर ,
 मुझे सेवा करना आ गया ||

हर समय रोता था मैं , 
सबको हँसता देख कर |
अब भक्ति तेरी देख के ,
 मुस्कराना मुझे आ गया ||1||

थोड़े से प्रसाद से ही , 
झोली भर देते थे तुम |
तेरे इस परमार्थ से ही , 
मुझे दान करना आ गया ||2||

संकट मोचन बन गए तुम , 
सारे संकटों को काट कर |
तेरी इस अदा से ओ हनुमत , 
सर झुकाना मुझे आ गया ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!