Home
› There are no categories
जहाँ तक जाती दृष्टि है ,
published on 17 September
जहाँ तक जाती दृष्टि है ,
वहां तक फैली सृष्टि है,
सर्व मम रूप है |
मैं हूँ सब में और न कोई ,
मेरी ज्योति सब घट प्रगट होइ ,
ऐसा अद्भुत रूप ,
जाने कोई -कोई भूप ||१||
मुझसे उत्पन्न है संसारा ,
चंदा सूरज विद्घूत तारा,
जगमगाती सृष्टि है,
सारी आत्मदृष्टि है ||२||
इंद्र जाली जाल बिछाया ,
ईश जीव बन देखन आया ,
आप से सब आप ही फैला,
माया के भ्रम में भूला ||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Related Posts
प्यार मिलता है जहाँ | वह राम का दरबार हैप्यार मिलता है जहाँ | वह राम का दरबार है ||दीन दुखियों का जहां में | एक ही आधार है ||कोई न समझे अकेल…
मनमोहन तुझे रिझाऊं, तुझे नित नए लाड लडाऊं,बसा के तुझेमनमोहन तुझे रिझाऊं, तुझे नित नए लाड लडाऊं,बसा के तुझे नयन में, छिपा के तुझे नयन में।गीत बन जाऊं तेरी…
जय राधे राधे बोल, तेरा क्या लगेगा मोल,जय राधे राधे बोल, तेरा क्या लगेगा मोल,बोल राधे राधे, जय राधे राधे ।राधे के नाम से खुश हों बिहारी ।आग…
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे ।अब तो होमेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे ।अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे ॥मैं तो तेरा एक दीदार चाह…
0 Comments: