वेदों के मीठे वाक्य सुन लो प्यार से,दुई का नाश



वेदों के मीठे वाक्य सुन लो प्यार से,
दुई का नाश होता है आत्म विचार से |

मंज़िल तो तेरी दूर है जाना जरूर है ,
तन मन में शक्ति भर लो ऊँचे विचार से ||१||

ब्रह्म विचार कीजिये फिर जगत है कहाँ ,
जगत दिखाई देता है भ्रम के आधार से ||२||

सुरति माता की गोद में जब खेलते थे हम ,
माता प्यार करती है अच्छे आचार से ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने