मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले ,



मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले ,
हर घड़ी हर वेले ओम ओम निकले |

मन मंदिर में ज्योत जलाऊँगी ,
प्रभु सदा मैं तेरे गुण गाऊँगी ,
मेरे रोम रोम विचा ओम ओम निकले ||१||

 मेरे अवगुण चित से भुला देना ,
मेरी नैया पार लगा देना ,
तेरी याद विच जीवन तमाम निकले ||२||

तेरी महिमा सदा गुणगान करूँ ,
तेरे वचनों का नित मैं ध्यान धरूँ ,
तेरी याद विच जीवन तमाम निकले ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने