
काली कमली वाला मेरा यार,
यार मेरी पौ बारह ,
मुझे मिला पिया का प्यार,
यार मेरी पौ बारह |
हरी हरी चूड़ियां मांग सिन्दूरी,
लाल चुनरिया ओढ़े गोरी ,
मेरा पिया मेरा श्रृंगार ||1||
बिन चन्दा के कैसी रजनी,
बिन साजन के कैसी सजनी
मुझे अपना बनाया दिलदार ||2||
छलके गागर और मटकी,
डगर चलूँ जब मैं पनघट की
कहे पायल की झंकार ||3||
न मैं राधा न मैं मीरा,
बिन खोजे ही मिल गया हीरा
तेरी किरपा अपरम्पार ||4||
जैसे नचाये वैसे नाचूं,
अपनी नहीं मैं उनकी राखूँ
वो जीते मैं गयी हार ||5||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: