
तेरे हवाले मेरी गाडी ,
तू जाने तेरा काम जाने ,
मिट गयी चिंता सारी
तू जाने तेरा काम जाने|
एक ही आशा ,एक ही भरोसा ,
चरणों में यही अरदासा ||१||
सौप दिया जब भार तुम्ही को ,
हार तुम्ही से ,जीत तुम्ही से ||२||
जब से तेरे शरण में आया ,
एक अनोखा आनंद पाया ||३||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: