यशोमती मैया से, बोले नंदलाला

यशोमती मैया से, बोले नंदलाला



यशोमती मैया से, बोले नंदलाला ,
राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला |

बोली मुस्काती मैया, ललन को बताया
काली अंधियारी, आधी रात में तू आया
लाड़ला कन्हैया मेरा, काली कमली वाला, 
इसीलिए काला ||1||

बोली मुस्काती मैया, सुन मेरे प्यारे
गोरी-गोरी राधिका के, नैन कजरारे
काली नैनों वाली ने, ऐसा जादू डाला ||2||

इतने में राधा प्यारी, आई इठलाती
मैंने न जादू डाला, बोली बल खाती
मैया कन्हैया तेरा, जग से निराला ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: