मेरे नैना लड़े रे मुरलिया वाले से

मेरे नैना लड़े रे मुरलिया वाले से



मेरे नैना लड़े रे मुरलिया वाले से ,
मैं वृन्दावन जाऊं |

घर जाऊ तो मेरी सास लड़ेगी ,
सास लड़ेगी ,मोपे जुलम करेगी
वो तो कह दे खसम  हमारे थे ||१||

सांवरियां मेरो मन भायो ,
वा छलिए ने मेरो चैन चुराओ ,
कोई कह दे प्रीतम प्यारे से ||२||

सब कुछ छोड़ वृन्दावन जाउ ,
बांके बिहारी के दर्शन पाउ ,
मेरो नेह लगे वो कारे से ||३||


''जय श्री राधे कृष्णा ''

 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: