मै भी श्याम तेरे संग चलूंगी थाम ले मेरी बैयाँ



मै भी श्याम तेरे संग चलूंगी ,
थाम ले मेरी बैयाँ
ज़रा ठहर जा कन्हैया, ठहर जा, 
ठहर जा कन्हैया |

ओढने दे गुलाबी चुनरिया ,
माथे बिंदिया सजा दे सांवरिया ,
गल वैजयंती माल पहना दे,
बलदाऊ के भैया ||1||

ऐसी पायल पहना दे मेरे पाँव में,
 चौंक जाये सहेली सारे गाँव में ,
फिर मै अलबेली चाल चलूंगी,
 देखे लोग लुगैयाँ  ||2||

आज बैठेंगे यमुना किनारे ,
भेद खोलेंगे दिल के हमारे
मिलके दोनों रास करेंगे ,
बैठे कदम की छैयां ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने