तुम करो से प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा

तुम करो से प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा



तुम करो से प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा
बरसेगा नित बरसेगा,
तुझे होगा प्रभु  दीदार अमृत बरसेगा |

दया धर्म से  प्रीती कर लो ,
भव सागर से पार उतर लो ,
तेरा हो जाए बेडा पार ||१||

सच्चे ज्ञान का पहनो गहना
कड़वा बोल कभी न कहना
तुम करो आत्म उद्धार ||२||

प्रभु नाम का अमृत प्याला
पी ले बन कर तू मतवाला
ये मिले न बारम्बार ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: