तुम करो से प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा



तुम करो से प्रभु से प्यार अमृत बरसेगा
बरसेगा नित बरसेगा,
तुझे होगा प्रभु  दीदार अमृत बरसेगा |

दया धर्म से  प्रीती कर लो ,
भव सागर से पार उतर लो ,
तेरा हो जाए बेडा पार ||१||

सच्चे ज्ञान का पहनो गहना
कड़वा बोल कभी न कहना
तुम करो आत्म उद्धार ||२||

प्रभु नाम का अमृत प्याला
पी ले बन कर तू मतवाला
ये मिले न बारम्बार ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने