
पलको का पलना नैनो की ड़ोरी,
मैय्या झुलाये गाये मिठी मिठी लोरी |
सपनो मे आये तेरे परियो की छोरी,
मैय्या झुलाये गाये मिठी मिठी लोरी |
सोजा मेरे लाल मेरे नंद गोपाल
देखु जो मुखडा तो मिट जाये दुखडा,
मेरे लिये तु है चँदा का टुकडा ,
ममता भरी रे मेरे मन की कटोरी ||1||
सोया है मधुबन जमुना है सोई,
सारी नगरिया है निँदिया मे खोई ,
तुझको तो परियाँ सुलाये चोरी चोरी ||2||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: