तरेगी नैया बिन ही माझी के जो तू साथ है मेरे

तरेगी नैया बिन ही माझी के जो तू साथ है मेरे



ओ साँवरे,ओ साँवरे,ओ साँवरे,ओ साँवरे,

तरेगी नैया बिन ही माझी के जो तू साथ है मेरे ,
डूबेगी नैया भी किनारे पे जो तू न साथ है मेरे |

जब तुमसा हो माझी काहे  की फिकर करुँ
तेरे रहते मैं बाबा क्यू तुफानो से डरुँ
मिलेगी मंजिल मेरी नैया को जो तू साथ है मेरे ||१||

मैं नाम तेरा लेकर मंजिल को हूँ बढ़ता
चाहे घोर अंधेरा हो बाबा मैं नहीं डरता ,
मिलेगी ज्योति ये अंधेरों में जो तू है साथ मेरे ||२||

मुझे सारी ख़ुशियाँ तो तेरे दर से मिलती है ,
हर गलती की माफ़ी मुझे तुमसे मिलती है ,
कभी सताए दुःख न जीवन में जो तू साथ है मेरे ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: