सांवरे को दिल में बसा कर तो  देखो ,दुनिया से

सांवरे को दिल में बसा कर तो  देखो ,दुनिया से



सांवरे को दिल में बसा कर तो  देखो ,
दुनिया से मन हटाकर तो देखो |
बड़ा ही दयालु है बाँके बिहारी ,
एक बार वृन्दावन आकर तो देखो |

ओ मीरा ने जैसे गिरधर को पाया ,
ओ प्याला जहर का अमृत बनाया |
तुम अपनी ये हस्ती मिटा कर तो देखो ||१||

श्याम बिना तेरा कोई न अपना ,
ये दुनिया है एक झूठा सपना ,
नजरो से पर्दा हटाकर तो देखो ||२||

सतगुरु  का तो बस यही कहना ,
प्रभु  चरणो से कहीं दूर नहीं रहना ,
जिंदगी ये बंदगी में लुटा कर तो देखो ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: