कान्हा ओ कान्हा ,चरणों में जगह दे मुझे

रचनाकार
By -
0


कान्हा ओ कान्हा,चरणों में जगह दे मुझे ,
तूं करदे नजर,तूं करदे महर,चरणों में जगह दे मुझे |




छोड़ दर मैं तेरा,अब जाऊं कहाँ,नहीं अपना कोई हैं मेरा यहाँ ,
ठुकराया गया,मैं लुटाया गया,अपनों से ही मैं सताया गया,
आंसू गम के पिये,उफ़ कर न सके,बचाले तू इनसे मुझे ||1||


मैं देंखू जिधर,दिखतें है उधर,फैलाये है फन खड़े अजगर ,
लगते हैं सभी,मुझको विषधर,अमृत भी यहाँ लगता है जहर ,
वो हँसते रहे,हम रोते रहे,वर शक्ति का दे दे मुझे ||2||




है टूटा भ्रम,टूटा है अहम, झुठा था मेरा वो सारा वहम ,
भुलाये हैं मैंने,सारे वो गम, आया है शरण तेरे 'टीकम ,
हाथ थामों मेरे, खड़ा दर पे तेरे,वर भक्ति का दे दे मुझे ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!