किसी की नईया का माझी बन जाता है

किसी की नईया का माझी बन जाता है




किसी की नैया का माझी बन जाता है ,
किसी के जीवन का साथी बन जाता है ,
जो प्यार करता है उसका बन जाता है |

श्याम की नैया श्याम ही माझी ,
इसकी रज़ा में सब है राजी ,
इनकी दया से ही साहिल मिल जाता है ||1||

जिसने बनाया कनहिया को साथी ,
जीवन में विपदा कभी नही आती ,
विपदा से पहले तो ये खुद आ जाता है ||2||

संजू कन्हैया प्रेम का भूखा ,
मेरे सावरे का  प्रेम है दूजा 
ये प्रेम की खातिर कुछ भी कर जाता है ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: