झूले रे झूले राधे कदम्ब की डाल,



झूले रे झूले राधे कदम्ब की डाल,
झुला झुलावे देखो नन्द कुमार |

घिर घिर देखो सावन आया,
इंद्रधनुष ने भवन सजाया ,
बरसे गगन में बरखा बहार ||1||

राधे कृष्णा ने पेंग बढ़ाए,
चुनरी हवा में लहर लहराए ,
दर्शन करे देखो सारा संसार ||2||

राधे कृष्णा की लीला है न्यारी,
बलिहारी जाए हम कुंजबिहारी ,
चलो राधा रानी की नजर उतार ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने