मैं कहूँ राधे राधे , तुम कहो राधे राधे

मैं कहूँ राधे राधे , तुम कहो राधे राधे



मैं कहूँ राधे राधे , तुम कहो राधे राधे
राधे का ध्यान धर लो , सब कहो राधे राधे ||

राधे का नाम है पावन , सब को लगता मन भावन
राधे का नाम है मुक्ति , तुम कहो क्या है कारण
ब्रम्हा विष्णु शिव सब ही , रट रहे राधे राधे || १ ||

श्याम भी राधे कहता , श्याम भी राधे रटता
श्याम साँवरिया देखो , राधे का नाम है भजता
श्याम की बाँसुरी भी , रट रही राधे राधे || २ ||

भक्ति का स्रोत है राधे , भक्ति का भाव है राधे
गंगा जमुना है राधे , भक्ति का सागर राधे
ए " रवि " तूँ भी रट ले , प्रेम से राधे राधे || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: