भूल से भी ना भुलाना , श्याम वादा किजिये

भूल से भी ना भुलाना , श्याम वादा किजिये






भूल से भी ना भुलाना , श्याम वादा किजिये
प्रेम कर अब प्रेमियों से , मत किनारा किजिये || 

श्याम तेरी ही महर से नाव आगे बढ़ रही ,
है भँवर पग पग पे कितनी , तेज आँधी चल रही ,
मैं नाचिता आप पर हूँ , श्याम ये सुन लीजिये || १ ||

आप ही मालिक हमारे मैं तो हूँ बन्दा तेरा ,
कीजिये कुछ ऐसा मोहन , जिसमें हो मेरा भला ,
है भलाई इसमें मेरी , दूर मत न कीजिये || २ || 

लेते हो परीक्षा हमने भक्तों से सुना ,
बन्दे की औकात क्या है साँवरे तेरे बिना ,
दास को अजमाने की , अब दूर मंशा कीजिये || ३ ||

एक मैं ही तो नहीं , संसार करता प्रेम है  ,
लो खबर मेरी भी मोहन , दिल बड़ा बैचैन है ,
" नन्दू " अपनों पे सदा , ए श्याम करूणा कोजिये || ४ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: