इश्क हम तो तुम्ही से करेंगे

इश्क हम तो तुम्ही से करेंगे



धुन - हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे

इश्क हम तो तुम्ही से करेंगे
ओ कन्हैया मेरे , आज इज़हार हम तो करेंगे ||

 इश्क को भी इबादत है कहते
ये इबादत सदा , तेरे चरणों में हम तो करेंगे || १ ||

 इश्क में ही छुपी है बन्दगी
तेरे सदके प्रभु , ये दिलों जान लुटाके रहेंगे || २ ||

इश्क परवान अब चढ़ रहा है
तुम हो शम्मा अगर , तेरे परवाने बनके रहेंगे || ३ ||

इश्क में चाहे तडपे  या रोयें ,
" रवि " कहता प्रभु , इश्क में ही जियेंगे मरेंगे || ४  ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: