
धुन- मेरे टूटे हुवे दिल से
मुझे क्या चाहिए इनसे , कोई जाने या ना जाने
कन्हैया जानता है-कन्हैया जानता है |
जानता है कान्हां मुझे क्या कमी है
मेरे पास क्या है और क्या नहीं है
मेरी झोली भरेगा ये , मेरा हर काम करेगा ये
तो फिर क्या माँगना है ||1|
माना की किस्मत अच्छी नहीं है
कृपा है दयालु की बुरी भी नहीं है
किया क्या क्या मेरी खातिर , मेरे बन्सी बजैया ने
मेरा दिल जानता है || २ ||
मुसीबत से पहले आता है कान्हा
हर बात अपनी निभाता है कान्हा
" संजू " जानने वाला जो हो पहचान ने वाला
वही पहचानता है || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: